मल्टी कोमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68 हजार 36 रूपये प्रति किलो रही
नई दिल्ली : मल्टी कोमोडिटी एक्सचेंज में आज जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68 हजार 36 रूपये प्रति किलो रही। मल्टी कोमोडिटी एक्सचेंज में आज अगस्त अनुबंध वाले सोने की कीमत 196 रूपये गिरी। विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत 82 रूपये तीन पैसे रही। डॉलर इंडेक्स 103 दशमलव चार सात पर है।
कच्चे तेलों में ब्रेंट क्रूड कम मांग होने से 75 डॉलर प्रति बैरल पर आया।