फ्रांस में जारी हिंसा और अशांति के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज आपात बैठक बुलाई
नई दिल्ली : फ्रांस में जारी हिंसा और अशांति के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद जारी बयान में मैक्रों ने कथित पुलिस कार्रवाई में मारे गए किशोर नाहेल की मौत की कडी निंदा करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनुचित है।
इस बीच, मैक्रों ने हिंसा रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अधिक पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को दंगों से दूर रखने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने बच्चों को हिंसा के लिए उकसाया है।
फ्रांस के आतंरिक मामलों के मंत्रालय का कहना है कि रात भर से जारी धरपकड के दौरान अब तक 875 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
मंत्रालय के अनुसार एक हजार नौ सौ गाडियों और पांच सौ सार्वजनिक इमारतों में आग लगा दी गई। पूरे देश में पुलिस और दंगाइयों के बीच झड़पें जारी हैं।