कन्नौज में बड़ा हादसा; लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस वे पर टैंकर से जा भिड़ी बस, 6 की मौत, 40 घायल

कन्नौज | यूपी के कन्नौज जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया| लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस रॉन्ग साइड आ रहे टैंकर से टकरा गई| हादसे में बस के 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं| सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

स्लीपर बस लखनऊ से आगरा जा रही थी| सवारियों से भरी प्राइवेट बस रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर से जा टकराई| हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया| प्राइवेट बस में सवाल 7 यात्रियों की हादसे में मौत हो गई| जबकि, 30 घायल हो गए|

गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है| हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे| मामूली रूप से घायल यात्रियों का उपचार पास के सरकारी अस्पताल में चल रहा है| लोगों की माने तो पेड़ों में पानी देने के लिए पानी से भरा टैंकर रॉन्ग साइड में चलकर पानी दे रहा था| उसी से बस की जोरदार टक्कर हो गई|

हादसे के वक्त योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला वहीं से गुजर रहा था| हादसा देख वे वहीं रुक गए और खुद बचाव कार्य में जुट गए| पुलिस वालों के साथ लोगों को बस से निकालने में उन्होंने मदद की|