कोरबा: भाजपा नेता व हथकरघा विपणन संघ मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन समेत 4 लोगों की कोरोना से मौत
कोरबा:– बुधवार को जिले में जमकर कहर बरपाया कोरोना ने, एक ही दिन में भाजपा नेता व हथकरघा विपणन संघ मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन समेत 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 7 दिन पहले देवांगन को उपचार के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था, जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली। अन्य 3 मरीजों ने भी कोविड हास्पिटल कोरबा में दम तोड़ा।