एनसीबी ने कहा, जहाज पर छापे के सिलसिले में उस पर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद

स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो-एनसीबी ने कहा है कि जहाज पर छापे और मादक पदार्थों की बरामदगी के सिलसिले में उस पर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद, मनगढ़ंत और पूर्वाग्रह ग्रस्‍त हैं। इसी कार्रवाई के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।

एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी पेशेवर तरीके से काम करती है और उसका किसी राजनीतिक दल या धर्म से कोई लेना देना नहीं है।

एनसीबी ने सुराग मिलने पर शनिवार को गोवा जा रहे जहाज पर छापा मारा था और प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद करने का दावा किया था। इस दौरान आर्यन खान सहित 18 लोग गिरफ्तार किए गए थे।