टाटा सन्‍स समूह ने एयर इंडिया को खरीदने की बोली हासिल कर ली है

टाटा सन्‍स समूह ने एयर इंडिया को खरीदने की बोली हासिल कर ली है। उसने एयर इंडिया के‍ लिए 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।  यह एक संयोग ही है कि महान व्‍यक्तित्‍व के धनी, समाज-सेवी जे. आर. डी. टाटा ने 1932 में भारत की पहली वाणिज्यिक एयर लाइन- टाटा एयर लाइन्स की स्‍थापना की थी। 1946 में इसे एयर इंडिया नाम दिया गया।

हालांकि, 1953 में सरकार ने टाटा सन्‍स से एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था लेकिन एक बार फिर यह टाटा सन्‍स समूह के पास आ गई है। रेडिया पर अपनी आत्‍मकथा में जे. आर. डी. टाटा ने भारत में वाणिज्यिक नागर विमानन यात्रा को याद करते हुए कहा था।  जे. आर. डी. टाटा ने टाटा एयरलाइन्स से जुड़ी अपनी कई यादें साझा की। जे. आर. डी. टाटा, भारत के ऐसे पहले व्‍यक्ति थे जिन्‍हें पायलट का लाइसेंस मिला था। उन्‍हें भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया जा चुका है।

भारतीय नागर विमानन के जनक जे. आर. डी. टाटा ने  89 वर्ष की आयु में, 1993 में 29 नवम्‍बर को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में दुनिया को अलविदा कहा