अमरीकी चिप निर्माता कंपनी माइक्रोन गुजरात में चिप असेम्बली और परीक्षण सुविधा के लिए 82 करोड़ पचास लाख डॉलर निवेश करेगी
नई दिल्ली : अमरीकी चिप निर्माता कंपनी माइक्रोन गुजरात में चिप असेम्बली और परीक्षण सुविधा के निर्माण के लिए 82 करोड़ पचास लाख डॉलर निवेश करेगी। इस परियोजना में माइक्रोन और केन्द्र तथा गुजरात सरकार का कुल निवेश दो अरब 75 करोड डॉलर का होगा।
माइक्रोन ने एक बयान में कहा है कि गुजरात में नई असेम्बली और परीक्षण यूनिट का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा जो इस वर्ष शुरू होने की उम्मीद है। प्रथम चरण 2024 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।