PM मोदी के स्टेट डिनर में होंगी ये डिशेज, फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने की खास तैयारियां
जिल बाइडेन ने राजकीय रात्रिभोज के लिए गेस्ट शेफ नीना कर्टिस, व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमरफोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन के साथ काम भी किया
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन बुधवार को वॉशिंगटन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडेन ने उनके लिए डिनर का आयोजन किया। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जिल बाइडेन ने डिनर से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं। जिसके बाद डिनर का मैन्यू भी सामने आ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिल बाइडेन ने भी शेफ के साथ डिनर की तैयारी में काम किया।
डिनर के बाद संगीत कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि डिनर के बाद संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्रैमी अवार्ड विनर जोशुआ बेल अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया का एक समूह भारतीय संगीत पेश करेगा।
तिरंगा होगा डाइनिंग स्थल का थीम
बता दें कि पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर का आयोजन व्हाइट हाउस के दक्षिणी लेन में किया जाएगा। डाइनिंग स्थल की थीम को तिरंगे की तर्ज पर रखा गया है। वहीं गेस्ट शेफ नीना कर्टिस भी इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के लिए डिनर में मैरिनेटेड बाजरा को रखा गया है।
पीएम मोदी के डिनर का मैन्यू
- ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद
- लेमन डिल योगर्ट सॉस
- कंप्रेस्ड वाटरमेलन
- स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम
- टैंगी एवाकाडो सॉस
- रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक
- क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो
- समर स्कावशेश
- क्रिस्प्ड मिलेट केक
- मैरिनेटेड मिलेट