प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पुनिया कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में 24 घंटे रहे, CM, मंत्रियों समेत कार्यकर्ताओं से मिले
* होटल में ठहरे थे पुनिया शनिवार सुबह सैंपलिंग, शाम को आ गई रिपोर्ट
* स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री समेत संपर्क में सभी को क्वारंटाइन में रहने को कहा
रायपुर:– पीएल पुनिया शुक्रवार की शाम रायपुर पहुंचे थे। जहां राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया को ब्रीफ किया। उसके बाद वे होटल चले गए। शनिवार की सुबह रायपुर सीएमएचओ कार्यालय से एक टीम उनका कोरोना सैंपल के लिए होटल गई। सैंपल देने के बाद वे मुख्यमंत्री हाउस एवम विधानसभा अध्यक्ष का निवास पर गए।
राजीव भवन में शुक्रवार शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें पीएल पुनिया के ठीक बाजू में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, उनके ठीक बाजू में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे थे। बैठक में मंत्री रवींद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, डॉ. शिव डहरिया और अमरजीत भगत। वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, फूलोदेवी नेताम मौजूद रहीं।