फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी , 50 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर | इन दिनों फिल्म पुष्पा- 2 की पूरे वर्ल्ड में धमाल मची हुई है। लेकिन पुष्पा के पहले पार्ट का सबाब अभी भी लोगों के दिल से नहीं उतरा है। जी हां अपराधिक किस्म के लोग पुष्पा की तर्ज पर वाहनों में अलग – अलग प्रकार से स्कीम लगाकर अभी भी अपराध करने से नहीं चुक रहे हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर से ताजा मामला सामने आया है, जहां पुष्पा की तर्ज पर ही एक वैक्यूम टैंकर में अवैध रूप से हरियाणा से गुजरात की ओर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही थी। लेकिन मंदसौर पुलिस ने मध्यप्रदेश की सीमा में ही इसे पकड़ लिया।
दरअसल मुखबिर की सूचना पर मंदसौर की नईआबादी थाना पुलिस ने नालछामाता फंटे पर नाकाबंदी कर एक वैक्यूम टैंकर को रोका, यह टेंकर बाहर से काफी लग्ज़रीयस था लेकिन इसके अंदर 3- लेयर सुरक्षा के बीच बड़ी मात्रा में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब भरी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कर पुष्प की तर्ज पर अपराध कर रहे इस टैंकर को खंगाल तो पुलिस के भी होश उड़ गए। इस वेक्यूम टैंकर में 3-लेयर सुरक्षा के साथ अवैध रूप से शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी हो रही थी, फिर क्या था पुलिस ने आरोपी राजस्थान निवासी चालक गुनेशाराम को मोके से गिरफ्तार कर टेंकर को थाने लाया गया। लिया है वही आगे की पूछताछ शुरु कर दी है।
मामले का खुलासा करते हुए मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि अवैध शराब हरियाणा के सिरसा से लोड की गई थी जो की राजस्थान और मध्यप्रदेश के रस्ते रास्ते गुजरात मे जा रही थी। लेकिन एमपी की मंदसौर पुलिस ने इसे पहले ही धरदबोचा और इस पुलिस ने शराब तस्कर पुष्पा के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
अभीषेक आनंद, एसपी मंदसोर