कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदरचंद धाड़ीवाल का निधन
रायपुर:– हार्ट अटैक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदरचंद धाड़ीवाल का बुधवार को निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें एमएमआई अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जिससे वे ठीक भी हो गए थे।
स्वस्थ होने के बाद उन्हे आराम करने की सलाह दी गई थी, वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे ले लेकिन बुधवार को अचानक हुए हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया है। इंदरचन्द धाड़ीवाल लंबे समय तक राजधानी रायपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे।