गणेश विसर्जन के दौरान जुलुस पर हुई पत्थरबाजी, इलाके में बनी तनाव की स्थिति
बलरामपुर | बलरामपुर जिले के आरा में श्री गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस पर पत्थर बाजी की घटना सामने आई, जिसमे दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा पत्थरबाजी का आरोपी लगाया है, पत्थरबाजी को घटना पर दोनों समुदायों में विवाद स्थिति बना गई है, सूचना मिलते हुए पुलिस ने तत्काल स्थिति नियंत्रित किया है | साथ ही हिंदू संगठनों की मांग पर तत्काल कार्रवाई की, जिसमे पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार किया है |
बता दे जिले के राजपुर विकासखंड के बारियों से लगे ग्राम आरा में कल देर शाम श्री गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी उसमे दो समुदायों के बीच विवाद स्थिति बनी हुई है, पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है जिसमे देख जा रहा है एक दूसरे समुदायों द्वारा पत्थरबाजी की गई जिसमे एक युवक को चोट भी आई है,
दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति हो देखते हुए पुलिस और बरिष्ठ नागरिको के द्वारा दोनों पक्ष में समझौते का प्रयास किया। आज सुबह 10:00 बजे से पूजा पंडाल आरा में दोनों समुदाय के लोग आपस में बैठकर आपस में चर्चा और समझौते का प्रयास कर रहे हैं। ग्राम के वरिष्ठ जनों, सरपंच जनपद सदस्य, सहित दोनों समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरा बलरामपुर ग्राम में हम सालों से आपसी सौहार्द के साथ जीवन यापन करते आए हैं, और आपसी सद्भाव बिगड़ने वाले ऐसे किसी भी प्रयास को हम सफ़ल नहीं होने देंगे।आज आरा में दोनों पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में चर्चा चल रही है। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में तनाव बना हुआ है,स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आज बरियों क्षेत्र में घटना को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
बरियों चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष कुजूर ने बताया कि नवयुवक गणेश पूजन समिति की रिपोर्ट पर आरा ग्राम के मुस्लिम समुदाय के चार युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। स्थल निरीक्षण और घटनास्थल की संपूर्ण जानकारी लेकर सावधानी से मामले की विवेचना की जा रही है,और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।यदि दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले पर बरियों पुलिस का नियंत्रण है।