वार्ड 64 के लोगों को जल्द मिलेंगे सामुदायिक भवन

रायपुर | रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर निगम रायपुर के जोन नंबर 4 के अंतर्गत वार्ड 64 में 56 लाख रूपये के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने वार्ड 64 के क्षेत्र में विभिन्न सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्यों की शुरुआत की और स्थानीय नागरिकों को एक शानदार सौगात दी।
विधायक श्री सोनी ने इस अवसर पर 25 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्षेत्र में वीरभद्र नगर के सामुदायिक भवन, जय जगन्नाथ सामुदायिक भवन, और शीतला चौक मठपारा में सामुदायिक भवन के ऊपरी तल के निर्माण कार्यों का श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को तय समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
इसके साथ ही, विधायक ने वार्ड 64 के विभिन्न 5 स्थानों पर कुल 31 लाख रूपये की लागत से नए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इनमें वीरभद्र नगर में वृहद रंगमंच एवं कक्ष निर्माण कार्य, आदर्श नगर मठपारा में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, दुलारी नगर सामुदायिक भवन में ऊपरी कक्ष निर्माण, गौरा चौक वीरभद्र नगर के पास यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण, और तुका यादव गली गभरापारा में नवीन सामुदायिक भवन निर्माण शामिल हैं।
इस अवसर पर वार्ड 64 के पूर्व पार्षद श्री मनोज वर्मा ने श्री सोनी और रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त किया। वार्डवासियों ने भी नए विकास कार्यों की शुरुआत पर खुशी जताई और क्षेत्र में होने वाले इन कार्यों को लेकर उम्मीदें जताईं।
वार्ड 64 में कुल 56 लाख रूपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।