India Got Latent विवाद: आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया ने साइबर सेल से साधा संपर्क, बयान दर्ज कराने पर दी सहमति
महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच के दायरे में आए यूट्यूबर आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया ने अधिकारियों से संपर्क कर अपने बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने पहले ही दोनों यूट्यूबर्स को समन भेजा था, जिसके बाद उन्होंने अपनी उपस्थिति को लेकर जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह जांच हाल ही में हुए एक विवाद से जुड़ी है, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया के बीयरबाइसेप्स यूट्यूब चैनल पर प्रसारित शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक प्रतियोगी से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। इस विवाद के चलते रणवीर समेत समय रैना और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भी समन भेजा है, जिन पर पहले भी दो बार बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया जा चुका है। पहले जारी समन के बावजूद 18 फरवरी को समय रैना पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने फिर से उन्हें उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है। हालांकि, उनकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि विवादित वीडियो को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी संज्ञान लिया था, जिसके बाद यूट्यूब से इस वीडियो को हटा दिया गया। विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने इस मामले पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए यह स्थिति बेहद कठिन हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़े सभी वीडियो हटा दिए हैं और जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उनका मकसद केवल लोगों का मनोरंजन करना था, लेकिन इस विवाद ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।
महाराष्ट्र साइबर सेल इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आगे की कार्रवाई कर सकती है। वहीं, इस मामले को लेकर यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी बहस तेज हो गई है कि किस हद तक कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए।