दूसरी संतान बेटी होने पर हितग्राहियों के खाते में पहुंच रही प्रोत्साहन राशि
सुरक्षित मातृत्व के लिए कौशल्या मातृत्व योजना भूपेश सरकार की अनूठी पहल-संसदीय सचिव
महासमुंद : संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व के लिए कौशल्या मातृत्व योजना भूपेश सरकार की अनूठी पहल है। इस योजना के तहत दूसरी संतान बेटी होने पर हितग्राहियों के खाते में पांच हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि मातृत्व महिलाओं के लिए कठिन दायित्व में से एक है। एक नई जिंदगी को लाने के पश्चात उसके पालने और संभालने में हर दिन चुनौतियों का सामना प्रत्येक मां करती है। इसी के मद्देनजर छग सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं में से एक कौशल्या मातृत्व योजना ऐसे ही माताओं को समर्पित हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुरूप इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में दूसरी बार बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करके आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अन्तर्गत दूसरी बार बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ताकि महिलाएं अपने नवजात बालिका शिशु का अच्छे भरण-पोषण देखभाल कर स्वयं आत्मनिर्भर बनें। विशेष तौर पर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को प्रोत्साहित करना भी इस योजना के उद्देश्यों में समाहित हैं। इस योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र महिला हितग्राही के द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर सहायता राशि प्रदान करना ताकि महिलाएं बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम कर सके, माताएं स्वयं एवं बालिका के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पर्याप्त ध्यान दे सके, बालिका भ्रुण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना।
कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक पात्र महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र मे पंजीयन कराना होगा। आंगनबाड़ी केन्द्र से निर्धारित फार्म निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक गभवर्ती महिला हितग्राही अपना आवेदन संबंधित आंगनबाड़ी मे निर्धारित आवेदन प्राप्त कर समस्त दस्तावेजों के साथ जमा कर सकती है।