मेरी लाइफ’ ऐप के लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में प्रतिभागियों की संख्या दो करोड से पार, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

नई दिल्ली : ‘मेरी लाइफ’ ऐप के लॉन्च होने के एक महीने से भी कम समय में इस पर प्रतिभागियों की संख्या दो करोड से अधिक के आंकडे को पार कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट किया कि यह उत्साहजनक जानकारी है जो हमारी धरती को बेहतर बनाने की सामूहिक भावना को दर्शाती है। केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ऐप पर सहभागिता की जानकारी देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था।