“नक्सलवाद से वैवाहिक जीवन तक: सुकमा में आत्मसमर्पण कर चुके दो नक्सलियों ने शुरू किया नया सफर, मुख्यमंत्री साय ने दिया आशीर्वाद”

सुकमा :  सुकमा जिले में एक अभूतपूर्व और प्रेरणादायक घटना देखने को मिली जब आत्मसमर्पण कर चुके दो पूर्व नक्सलियों ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और नक्सल पुनर्वास योजना के तहत वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अद्भुत अवसर पर दोनों नवदम्पतियों को व्यक्तिगत रूप से आशीर्वाद दिया और उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस खास मौके पर सीएम साय ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “यही है बदलता सुकमा, बदलता बस्तर।” यह घटना नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और पुनर्वास की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता और प्रयासों का प्रतीक है।