जिला प्रशासन ने उचित कार्रवाई का दिलाया भरोसा लिपिक वर्गीय अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित
गरियाबंद 21 अक्टूबर 2020 / जिले के देवभोग तहसील में पदस्थ लिपिक शुभम पात्र के आत्महत्या के प्रकरण में जिला प्रशासन ने आंदोलनरत लिपिक वर्गीय संघ को आश्वस्त किया है कि आत्महत्या प्रकरण में निष्पक्ष एवं तथ्यात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर द्वारा नामित जांच अधिकारी के रूप में वे स्वयं जांच कर रहें है । जांच में सभी तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है ।
वही आंदोलनरत लिपिक संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल से भी चर्चा के पश्चात आश्वस्त किया गया है कि विवेचना अधिकारी नियुक्त कर वे स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना संबंधी प्रकरण पहले ही दर्ज कर दी गई है । उन्होंने बताया कि जांच सभी पहलुओं और निष्पक्ष रुप से जारी है ।
पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर से चर्चा के पश्चात लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री पन्ना लाल देववंशी ,सचिव श्री बसंत मिश्रा, राकेश शर्मा द्वारा आज कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे को हड़ताल स्थगित करने संबंधी ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन में इस बात पर संतुष्टि व्यक्त की गई है कि उनके मांग पर नायब तहसीलदार श्री बाबूलाल कुर्रे को मैनपुर से हटाकर जिला कार्यालय गरियाबंद में भू अभिलेख शाखा में सलंग्न किया गया है ।
लिपिक संघ ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ सार्थक चर्चा से जारी विवेचना और जांच के संबंध में भी न्याय पाने की आशा जागृत हुई है।
कलेक्टर ने नायब तहसीलदार श्री बाबूलाल कुर्रे को जिला कार्यालय गरियाबंद भू अभिलेख शाखा में सलंग्न किया है।
इस संबंध में आज कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए श्री बाबूलाल कुर्रे नायब तहसीलदार को भू अभिलेख शाखा गरियाबंद में संलग्न किया गया है। वही गरियाबंद के तहसीलदार श्री राकेश साहू अब मैनपुर तहसीलदार होंगे।
गरियाबंद के नायब तहसीलदार श्री समीर शर्मा को गरियाबंद तहसील का प्रशासनिक प्रभार दिया गया है । श्री घनश्याम जंघेल नायब तहसीलदार को छूरा तहसीलदार का प्रशासनिक प्रभार दिया गया है ।संबंधित अनुविभागीय अधिकारी वित्तीय प्रभार में रहेंगे ।