CHHATTISGARH CITY बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों के बलिदान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी श्रद्धांजलि January 6, 2025January 6, 2025 muskan रायपुर रायपुर: कुटरू (बीजापुर) में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में 8 वीर जवानों और 1 वाहन चालक की शहादत का दुखद समाचार मिला। उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतृप्त परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।