कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की बैठक लेकर दिए निर्देश

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर दुकान सील की कार्रवाई करें – कलेक्टर

अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का सीमा पर कोविड सैम्पल
लेने के दिए निर्देश

राजनांदगांव :- 17 मार्च 2021 को कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराना जरूरी है। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना और लगातार सेनेटाईज करने कहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक सैम्पल लिया जाए। पॉजिटिव आने पर उनका कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर प्राईमरी संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर भीड़ अधिक होती है, वहां सैम्पल लिया जाए। आगामी समय में त्यौहारों में सतर्कता रखने की जरूरत है। सभी दुकानदार और काम करने वाले बिना मास्क के सामान विक्रय करने पर दुकानों को सील करने के निर्देश दिए। बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का सीमा पर रेन्डमली सैम्पल लिया जाए। जिले में धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं अन्य सभी प्रकार के आयोजन हो रहे हैं उनके लिए अनुमति जरूर ली जाए। ऐसे आयोजनों में प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कोविड-19 की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीम गठित करें और जिन जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहां आकस्मिक जाकर जांच करें और प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई करें। बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थान जहां भीड़ अधिक होती है वहां लगातार सैम्पलिंग की कार्रवाई करें। जितना अधिक सैम्पलिंग होगा ट्रेसिंग करके इसे नियंत्रण किया जा सकता है। महाराष्ट्र सीमा से लगे गांवों में सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत है। प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोटवार, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के माध्यमों से प्रचार-प्रसार करें एवं लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। जिन्होंने वैक्सीनेशन का पहला डोज लगा लिए है वे 28 दिन बाद दूसरा डोज जरूर लगाएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोविड-19 का नया रूप और भी खतरनाक है। इससे बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। कोविड-19 से मृत्यु का कारण लापरवाही बरतना है। लोग लक्षण होने के बाद समय पर जांच नहीं कराते। सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण होने पर 24 घंटे के भीतर कोविड-19 की जांच जरूर कराएं।

उन्होंने कहा कि लोग दुकानों में बिना मास्क के कार्य करते हैं। जिससे संक्रमण की संभावना अधिक होती है। जिले में वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएससी में नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, एडिशनल एसपी कविलाश टंडन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।