कलेक्टर ने मोहड़ स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
शहर का वेस्ट पानी फिल्टर कर सिंचाई में होगा उपयोग
राजनांदगांव 30 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम मोहड़ में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्माणधीन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
उन्होंने वहां निर्माण कार्य समय में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य प्रणाली की जानकारी ली और कहा कि इससे किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होगी।
अमृत मिशन योजना के पीडीएमसी श्री विकास नेगी ने बताया कि प्लांट की क्षमता 6.2 एमएलडी है। यहां प्रतिदिन लगभग 3 एमएलडी पानी फिल्टर कर सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
प्लांट में राजनांदगांव शहर का वेस्ट पानी लाकर इस प्लांट में फिल्टर किया जाएगा। शहर के वेस्ट पानी को सिंगदई में स्थापित पंप द्वारा मोहड़ स्थित प्लांट में पहुंचाया जाएगा। जहां सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को फिल्टर कर नाले में छोड़ा जाएगा। इसका उपयोग किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए कर सकेगें।
उन्होंने बताया कि इस प्लांट का कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा और इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, इंजीनियर श्री दीपक जोशी, प्रभारी सहायक अभियंता श्री अतुल चोपड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।