मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी विकासखंड के कोईनार हाईवे ट्रीड रेस्टोरेंट का किया शुभांरभ : लोगों की सुविधाओं को देखते हुए 72 लाख की लागत से तैयार किया गया है रेस्टोरेंट
जशपुरनगर 01 नवम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल से आज जशपुर के कुनकुरी विकासखंड के कोईनार हाईवे ट्रीड रेस्टोरेंट का शुभांरभ किया।
72 लाख की लागत से यह रेस्टोरंट लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया है। जहां उनको स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
जशपुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव, एसडीएम जशपुर श्री दशरथ सिंह राजपूत, पर्यटन अधिकारी श्री आशीष वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, श्री सहस्त्रांशु पाठक, श्री अजय गुप्ता, श्री मोनू विश्वकर्मा, शामिल हुए।