सीएमओ की जानकारी के बगैर कैशियर ने जारी कर दिया नोटिस
पार्षद-एल्डरमेन ने की संसदीय सचिव से शिकायत, कैशियर के खिलाफ होगी कार्रवाई
महासमुंद:– नगर पंचायत तुमगांव में सीएमओ के बगैर जानकारी के कैशियर द्वारा नोटिस जारी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पार्षदों-एल्डरमेन की शिकायत के बाद संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सीएमओ से जवाब तलब किया। बाद इसके अब इस मामले में कैशियर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत तुमगांव में अटल व्यवसायिक परिसर में एक दुकान अवैध रूप से उपयोग में लाया जा रहा था। जिस पर 26 अगस्त 2020 को नगरपंचायत में पदस्थ कैशियर राजेश सोनी बिना सीएमओ की जानकारी में मामला लाए संबंधित दुकानदार को जुर्माना पटाने नोटिस जारी कर दिया। आज शनिवार को विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव, पार्षद गौतम सिन्हा, विजय बांधे, हर्ष शर्मा, केके साहू, थानु साहू, सलीम भाठी, डीआर नायक आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचे और इसकी शिकायत की। उन्होंने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि कैशियर राजेश सोनी द्वारा नपं में भर्राशाही तरीके से कार्य किया जा रहा है। पूर्व में पीआईसी की बैठक में वित्तीय गबन व गलत व्यवहार के कारण उन्हें निलंबित व बर्खास्त किया गया था। लेकिन नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा गठित पीआईसी की बैठक में उन्हें बहाल कर राजस्व, पीडब्ल्यूडी, स्थापना जैसे शाखाओं का प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीएमओ की जानकारी के बगैर कई कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सीएमओ सौरभ तिवारी को तलब किया। सीएमओ श्री तिवारी ने बताया कि दुकानदार को नोटिस दिए जाने के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। अगर उनके हस्ताक्षर से नोटिस जारी किया गया है तो वह गलत है। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।