भाजपा नेता बिरजू राम ताराम हत्याकांड, NIA ने छत्तीसगढ़ में 6 स्थानों पर की छापेमारी

रायपुर।भाजपा नेता बिरजू राम ताराम हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में छह स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस दौरान टीमों ने संदिग्धों के परिसरों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

हत्या में नक्सली कनेक्शन की आशंका

बता दें कि अक्टूबर 2023 में भाजपा नेता बिरजू राम ताराम की उनके घर के बाहर इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 8 मार्च 2024 को NIA ने जांच की कमान संभाली थी। शुरुआती जांच में इस वारदात के पीछे नक्सली साजिश होने की आशंका जताई जा रही है।

NIA ने जारी किया प्रेस नोट

एनआईए ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस छापेमारी में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे हत्या की साजिश का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी। एजेंसी इस मामले में नक्सल कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है।