NATIONAL Big Breaking: चुनाव प्रचार कर लौट रहा भाजपा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडे, संजय झा थे सवार October 17, 2020 anil pusadkar पटना पटना:– बिहार में चुनाव प्रचार कर लौट रहा भाजपा का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना में हेलीकॉप्टर की चारों पंखियाँ टूट गईं। हेलीकॉप्टर में रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडे, संजय झा सवार थे। सभी बाल-बाल बचे।