बी0ई0ओ0 शीघ्र ही दस्तावेज उपलब्ध कराये
महासमुंद 09 अक्टूबर 2020/ समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना 2019-20 के तहत सर्व शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत पूर्व सत्र् 2012-13 एवं सत्र् 2014-15 में स्वीकृत विकासखंड महासमुंद में 35, बागबाहरा 30, पिथौरा 32, बसना 30 एवं विकासखंड सरायपाली में 33 इस प्रकार कुल 160 अतिरिक्त कक्षों मे पूर्ण कार्य का मूल्यांकन के आधार पर भुगतान एवं अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के लिए राज्य कार्यालय से दो करोड़ 92लाख 25 हजार रूपए जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन महासमुंद को प्राप्त हुआ है। निर्माण एजेसी ग्राम पंचायत को कार्यादेश जिला कार्यालय से जारी किया गया था । जिसमेें सत्र् 2012-13 के लिए प्रथम किश्त एक लाख 37 हजार500 रूपए तथा सत्र् 2014-15 के लिए प्रथम किश्त 94हजार रूपए निर्माण एजेसी ग्राम पंचायत के खाता में अंतरित किया गया था। कार्यादेशानुसार कार्य स्थल में सूचना फलक पर कार्य प्रारंभ दिनांक, कार्य पूर्णता दिनांक, मजदूरी दर सहित फोटोग्राफ्स अतिरिक्त कक्ष निर्माण का कम से कम 03 फोटोग्राफ्स, रैम्प एवं हैण्डरिल का फोटोग्राफ्स, बिजली फिटिंग का फोटोग्राफ्स, बाला कांसेप्ट/वाटर हार्वेेस्टिंग का फोटोग्राफ्स, निर्माण स्थल परिसर में 05 फलदार अथवा छायादार पौधों का फोटोग्राफ्स, उपयंत्री का मुल्यांकन पत्रक, पूर्णता प्रमाण पत्र पूरा भरा हुआ व सील सहित हस्ताक्षरीत हो एवं पूर्व में जारी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा मूल्यांकन के आधार पर मांग पत्र, बैंक पास-बुक प्रथम पेज का फोटोकाॅपि (बैंक का नाम, खाता क्रमांक व आई.एफ.एस.सी. कोड स्पष्ट अंकित हो), निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व मुल्यांकनकर्ता, उपयंत्री एस.डी.ओ. (आर.ई.एस.) का सील सहित उपरोक्त सभी फोटोग्राफ्स एवं प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर पश्चात् अपने विकासंखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के माध्यम से जिला कार्यालय में शीघ्र प्रेषित करने को कहा गया है। अपूर्ण निर्माण (प्रगतिरत्) कार्य निर्माण स्तर का फोटोग्राफ्स जारी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र, मांग पत्र, उपयंत्री से मूल्यांकन पत्रक विकासखंड स्त्रोत केन्द्र कार्यालय के माध्यम से जिला कार्यालय मे प्रस्तुत करेंगे।
विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वक को सूची सहित कार्यालयीन पत्र प्रेषित कर तथा दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कर निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत से उपरोक्त जानकारी मंगाया गया था। किन्तु आज पर्यंत केवल शासकीय प्राथमिक शाला गढ़गांव एवं उच्च प्राथमिक शाला नागौड़ी विकासखंड बसना से उपरोक्त सम्पूर्ण जानकारी जिला कार्यालय को प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर शासकीय प्राथमिक शाला गढ़गांव के अतिरिक्त कक्ष के लिए दो लाख 72 हजार 465रूपये तथा उच्च प्राथमिक शाला नागौड़ी के लिए दो लाख 12हजार 997रूपये संबंधित ग्राम पंचायत के खाता में कुल रूपये चार लाख 85हजार 462 रुपये 8अक्टूबर 2020 को जारी किया गया है। वित्तीय सत्रांत 31 मार्च 2021 को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जावे। ताकी राशि खाते में अंतरित किया जा सके।