दिव्यांग दम्पत्ति को एक लाख रूपये का चेक प्रदाय किया गया
गरियाबंद 16 अक्टूबर 2020/ समाज कल्याण विभाग गरियाबंद में दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अन्र्तगत विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम तर्रा के दिव्यांग अस्थिबाधित हितग्राही हेमलाल पटेल तथा उनकी धर्मपत्नी दिव्यांग चन्द्रिका पटेल को योजना अंतर्गत विवाह के उपरान्त छः माह की अवधि के भीतर समाज कल्याण कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। विभागीय योजना अन्र्तगत पात्रता अनुसार उन्हे एक लाख रूपये की राशि समाज कल्याण विभाग गरियाबंद के द्वारा प्रदाय किया गया। ऐसे दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत् या उससे अधिक हो उनके द्वारा विवाह किये जाने के पश्चात् योजनाअन्र्तगत दोनो में से एक व्यक्ति दिव्यांग होने कि दशा में 50 हजार रूपये तथा दोनो दम्पत्ति जोड़े दिव्याग होने कि दशा में एक लाख रूपये कि विवाह प्रोत्साहन राशि योजना अन्र्तगत प्रदाय किया जाता है। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री नरेन्द्र देवांगन तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर हितग्राही के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन एवं समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह राशि हमारे दम्पत्ति जीवन के लिये बहुत बड़ा सहयोग है तथा इससे हमारे जीवन में खुशहाली आयेगी।