तोखन साहू ने की HUDCO के वित्तीय प्रदर्शन की सराहना, शहरी विकास और आवास योजनाओं में योगदान को बताया महत्वपूर्ण

दिल्ली :  केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने HUDCO की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह कंपनी शहरी विकास और सतत् आवास समाधान में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को 307.79 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश चेक सौंपे जाने के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने मोदी सरकार के नेतृत्व में HUDCO के वित्तीय प्रदर्शन को मजबूत बताते हुए कहा कि यह संगठन आवास एवं बुनियादी ढांचे के विकास में सहायक है।