अमरीकी मरीन कोर का एक विमान उत्तरी ऑस्‍ट्रेलिया के द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्‍त

नई दिल्ली : अमरीकी नौसेना का विमान बहु-राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण अभ्‍यास के दौरान उत्तरी ऑस्‍ट्रेलिया के द्वीप पर आज दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इसमें सवार तीन सैनिकों की मृत्‍यु हो गई और बीस अन्‍य घायल हो गए। अमरीकी मरीन कोर ने कहा है कि बेल बोइंग वी-22 ओस्‍प्रे टिल्ट्रोटर सैन्‍य विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। बचाव कार्य जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।