यूनाइटेड एयरलाइंस न्यू जर्सी के नेवार्क से तेल अबीव के लिए उडान सेवा फिर शुरू करेगी
नई दिल्ली : यूनाइटेड एयरलाइंस न्यू जर्सी के नेवार्क से तेल अबीव के लिए उडान सेवा फिर शुरू करेगी। इन उडानों के दौरान म्यूनिख एक स्टॉप होगा। अक्तूबर महीने में इस्राइल-हमास युद्ध छिडने पर इस मार्ग पर उड़ान सेवा रोक दी गयी थी।
यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि बोइंग 787-10 विमान द्वारा नेवार्क से अबीव तक की दैनिक नॉन स्टॉप सेवा छह मार्च से बहाल करने पर विचार किया जा रहा है। यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत सुरक्षा विश्लेषण किया गया है।