राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की हत्या
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है | पुलिस की नाक के नीचे गुंडे-बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं| इस बीच तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है| तड़के सुबह तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी| वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए| घटना से इलाके में हड़कंप मच गया| मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है| यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है |