मड़ई-मेले का नहीं होगा आयोजन : कलेक्टर

सांस्कृतिक कार्यक्रम, दुकान संचालन एवं
अन्य गतिविधियां नहीं होगी

धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सभी केन्द्रों में
बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करें

राजनांदगांव 19 नवम्बर 2020/ कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार के बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने में शिथिलता आई है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ा हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें। बिना मास्क लगाएं घुमने वालों पर चालानी कार्रवाई करें। वहीं कोविड-19 का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर सील बंद की कार्रवाई करें। जिन घरों में कोरोना पॉजीटिव मरीज आ रहे हैं, इन घरों के कोई भी व्यक्ति व्यवसाय चालू नहीं रखेंगे। व्यवसाय चालू रखने वाले दुकानों पर एफआईआर की कार्रवाई करें।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इस वर्ष जिले में मड़ई मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजापाठ, धार्मिक क्रिया कर्म कर सकते हैं। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, दुकानों का संचालन एवं अन्य गतिविधियां नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैम्पल लेकर जांच करें।

कलेक्टर वर्मा ने धान खरीदी के पहले ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष में जिन धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी पाई गई थी वहां कड़ी निगरानी रखी जाए। धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सभी केन्द्रों में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा।

उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि धान खरीदी में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली जाए। धान खरीदी केन्द्रों के मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। वर्तमान में नये धान चबूतरे स्वीकृत किए गए हैं, इसका निर्माण धान खरीदी से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर वर्मा ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के बाद उसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें ताकि उसकी गुणवत्ता बनी रहे। वर्मी कम्पोस्ट के सैम्पल में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोबर के अन्य वस्तुओं का निर्माण भी किया जाए। गौठानों में वर्मी टांके स्वीकृत किए गए हैं, इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा करें। सभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में वर्मी टांके होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन गांव में गौठान नहीं है, वहां इसके निर्माण के लिए जगह चिन्हांकित करें। गौठान में चारा की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए इसके लिए पैरादान करने की अपील करें।

कलेक्टर वर्मा ने नक्सल पीडि़त परिवार के पुर्नवास के लिए ब्लॉक मुख्यालय के आस-पास आवासीय जमीन उपलब्ध कराने स्थान चिन्हांकित करने कहा। उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत इसके संकेतकों में अधिक कार्य करने पर जोर दिया। सोसायटी में अच्छा बीज उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए जिससे किसानों का भरोसा बढ़े। उन्होंने वनधन केन्द्र के कार्यों एवं किसानों के बीमा राशि वितरण की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों की संख्या बढ़ाने कहा। नरवा योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य का निर्माण पूरा करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सर्वे के दौरान सूची बनाई जा रही है। इनमें सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले मरीजों की सैम्पल लेकर जांच करें। मेडिकल दुकानों से सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों की सूची प्राप्त करें और कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जांच करें। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कोई भी बिना मास्क के कार्यालय नहीं आएंगे। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव बीपी सिंह, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए विकासखंड अधिकारी जुड़े रहे।