गरियाबंद:– कलेक्टर छत्तर सिंह डेहरे ने जिले कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुये 7 दिनों के सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन रखने का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 23 सितंबर रात्रि 9 बजे से एवम 30 सितंबर के रात्रि 12 बजे तक जिले लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवा के अलावा किसी तरह की दुकानें नहीं खुलेगी।