“कोल माफिया का आतंक: अवैध खनन से क्षेत्र में हलचल”

कोरिया | जिला, जो कोयला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, इन दिनों कोल माफिया के अत्यधिक सक्रिय होने से परेशान है। पटना और चरचा थाना क्षेत्र में कोल माफिया ने वन क्षेत्रों में अवैध खनन के लिए दर्जनों खदानें खोल दी हैं, लेकिन वन और खनिज विभाग को इसका कोई प्रभावी नोटिस नहीं लिया गया है।

अभी हालात यह हैं कि पुलिस थाना के बगल से अवैध कोयले का परिवहन होता रहता है। जब विभाग पर दबाव पड़ता है, तो छोटी-मोटी कार्यवाही की जाती है, लेकिन बड़े कोल माफियाओं तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि माफियाओं का हौसला दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।

इसके अलावा, इस अवैध खनन से क्षेत्र में नाबालिग बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है। बच्चों को अवैध खदानों में काम करने के लिए भेजा जा रहा है, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर कोयला निकालने का काम कर रहे हैं। ऐसे कई खदानें धसकने के कारण जानमाल का नुकसान भी हो चुका है, और भविष्य में ऐसी घटनाओं की संभावना बनी हुई है।

कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने इस संबंध में बताया कि उन्होंने दो दिन पहले उस क्षेत्र का दौरा किया और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति को अवैध कोयला चोरी करते हुए पाया गया तो तत्काल कार्यवाही की जाए। पिछले एक सप्ताह में 6 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इसके अलावा, वन विभाग को पत्र लिखकर अवैध खदानों के पास कंटीली तार लगाने के लिए कहा गया है ताकि इन क्षेत्रों में बच्चों का प्रवेश रोका जा सके।