दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर पर छापा, नौ लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने जहांगीरपुरी क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर पर छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 स्मार्ट फोन और आठ लैपटॉप जब्त किये हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी जानी-मानी शॉपिंग वेबसाइटों के प्रतिनिधि के तौर पर खुद को प्रस्तुत कर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।