कश्मीर में, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के पहले दिन आज सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए
नई दिल्ली : कश्मीर में, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के पहले दिन आज सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। अधिकारियों ने बताया कि चार हजार 735 श्रद्धालु बालतल मार्ग से यात्रा के लिए रवाना हुए जबकि ढाई हजार श्रद्धालुओं ने पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू की। चार हजार चार सौ सोलह श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू के यात्री निवास से बालतल और नुनवां के आधार शिविरों में पहुंचेगा और यहां से कल यात्रा जारी रखेगा।अगले दो महीने तक चलने वाली इस यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए जम्मू कश्मीर के नागरिक और सुरक्षा प्रतिष्ठानों ने व्यापक प्रबंध किए हैं।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए राजभवन में बनाए गये नियंत्रण कक्ष में आज एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।