पीएम मोदी ने दी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो को हरी झंडी, अहमदाबाद-भुज के बीच हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। यहां वह टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश की पहली वंदे भारत मेट्रो काे हरी झंडी दिखाएंगे। यह मेट्रो अहमदाबाद और भुज के बीच 359 किमी की दूरी तय करेगी। ट्रेन का सफर 5.45 घंटे का होगा और इसका किराया ₹30 से ₹455 तक होगा। मंगलवार से यह ट्रेन नियमित रूप से यात्रियों के लिए सेवा शुरू करेगी।

अहमदाबाद में 8000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत

अपने गुजरात दौरे पर पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इनवेस्ट 2024) का उद्घाटन करेंगे और अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, अहमदाबाद में ₹8000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

वंदे मेट्रो की खासियतें

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि वंदे भारत मेट्रो अन्य मेट्रो से अलग है क्योंकि यह शहरी केंद्रों को परिधीय शहरों से जोड़ेगी। यह ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और अहमदाबाद 10:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 5:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी। सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन 110 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलेगी और इसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित

वंदे मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और इसमें एर्गोनॉमिक सीटें, दिव्यांगों के लिए शौचालय, आपातकालीन रोशनी और उन्नत सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ जैसी सुविधाएं होंगी। मेट्रो में 12 कोच होंगे, और रेलवे की योजना है कि भविष्य में कोच की संख्या बढ़ाकर 16 की जाए। ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे, और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पायदान पर खड़े होने की अनुमति नहीं होगी।

रूट और संचालन की जानकारी

यह मेट्रो भुज से अहमदाबाद के बीच 9 स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, धांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती शामिल हैं। रविवार को भुज से और शनिवार को अहमदाबाद से ट्रेन नहीं चलेगी।