Mahasamund: अब ब्लॉकों में बनेगा सौ बेड का कोविड केयर सेंटर
Mahasamund:, जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन अब प्रत्येक ब्लॉकों में कोविड केयर सेंटर तैयार करने की योजना बना रहा है। संभवत: इस माह के अंदर यह सेंटर सभी ब्लॉकों में तैयार कर लिया जाएगा। इसके लिए अफसरों द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है।
स्थल चयन होते ही कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद तेज कर दी जाएगी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बताया कि वे स्थल निरीक्षण करने निकले हैं। उन्होंने कहा कि जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से मरीजों को रखने के लिए बेड कम पड़ रहे हैं।
जिसे ध्यान में रखते हुए ब्लॉकों में कोविड केयर सेंटर के लिए काम शुरू कर दिया है। श्री गोयल ने बताया कि कल ही इसकी योजना बनाई गई है। जिस तरह से जिले में मरीज निकल रहे है उसे देखते हुए यह आवश्यक हो गया है।
राजधानी में भी बेड हो रहे फुल बेड की समस्या जिले में ही नहीं, राजधानी रायपुर में भी है।
यहां जिले के मरीजों को भर्ती करने को लेकर काफी दिक्कतें आ रही है। यह भी एक कारण है कि प्रशासन को संक्रमण से लडऩे के लिए संसाधन बढ़ाना पड़ रहा है। वर्तमान में जिले में मरीजों की संख्या तीन सौ से पार हो चुकी है। यह संख्या कम होने की बजाए बढ़ रही है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े