तेज आवाज वाली बुलेट अब पुलिस के रडार पर, 1 घंटे में 70 से अधिक पर जुर्माना

 इंदौर | जिले में यातायात पुलिस की एक बार फिर से प्रभावी कार्रवाई देखने को मिली जहां यातायात पुलिस ने बुलेट बाइक से पटाखों की आवाज और पिस्टल की तरह धुंआ उड़ाने वाली बाईकों पर कार्रवाई की और मात्र एक घंटे में सत्तर से ज्यादा बुलेट के साइलेंसर खुलवा लिए और चालानी कार्रवाई भी की।

दरअसल इंदौर यातायात पुलिस धमाके की आवाज निकालने वाली और साइलेंसर से पिस्टल की तरह धुंआ निकालने वाली बुलेट पर लगातार कार्रवाई कर रही है, पांच दिनों में पुलिस ने 687 बुलेट के साइलेंसर जब्त किए हैं वहीं छह लाख 87 हजार की चालानी राशि भी वसूल की है। बुधवार को यातायात विभाग के एसीपी हिंदू सिंह मुवेल के नेतृत्व में शहर के रीगल चौराहे पर यातायात पुलिस ने मात्र एक घंटे में सत्तर से ज्यादा बुलेट में मोडिफाईड साइलेंसर जब्त किए हैं, जहां कई बाइक सवार पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए देखे गए, वहीं वाहनों पर पुलिस लिखकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों से पुलिस कार्ड भी चेक किए गए, जब उनके पास कार्ड नहीं मिले तो उन पर भी पुलिस ने अलग से कार्रवाई की है। इस बारे में एसीपी मुवेल का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई लगातार जारी है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 

बाइट – काजिम हुसैन , ट्रेफिक पुलिस