कलेक्टर ने राईस मिलर्स की बैठक ली बारदानों की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली
गरियाबंद 22 सितम्बर 2020/कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा आज शाम स्वाॅन वीडियो काॅन्फ्रेसिंग हाॅल में राईस मिलर्स की बैठक ली गई। बैठक में वर्तमान खरीफ फसल में धान खरीदी के लिए आवश्यक बारदाना की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी राईस मिलर्स उनके द्वारा लिये गये बारदानों की वास्तविक स्थिति की जानकारी संबंधी प्रमाण पत्र देवे, ताकि धान खरीदी के लिए उपलब्ध सही बारदानों का आंकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि राईस मिलरों द्वारा लिये गये बारदानों में अच्छी स्थिति में बारदाना की संख्या और खराब हुए बारदानों की संख्या की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराये। राईस मिलर्स ने बारादानों की संख्या के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में जनपद स्तरीय अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक भी जुड़े थे। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सहकारी समितियों में खाद्यान्न का भण्डारण समुचित और निर्धारित मात्रा में होना सुनिश्चित किया जाए। गलत भण्डारण पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने खाद्यान्नों के वितरण को भी समय पर करने के निर्देश दिये हैं। स्वाॅन कक्ष में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चाैरसिया, नोडल अधिकारी श्री शर्मा, खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, श्री गफ्फार मेमन एवं जिले के अन्य राईस मिलर्स मौजूद थे।