महिलाओं से संवाद के दौरान सीएम नीतीश का चौंकाने वाला सवाल, डिप्टी सीएम ने कहा- ‘चलिए सर’, सभा में छाई चर्चा

समस्तीपुर :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार, 13 जनवरी, को समस्तीपुर जिले का दौरा किया। अपनी प्रगति यात्रा के अंतर्गत उन्होंने 937 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी और 198 नई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को गति देना और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली परियोजनाओं को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से खुलकर संवाद किया। उनकी बातचीत का फोकस महिलाओं की भूमिका और उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण पर था। इसी क्रम में सीएम ने कुछ ऐसा सवाल पूछा जिससे सभा में मौजूद लोग चौंक गए। उन्होंने कहा, “हम और आप कैसे पैदा हुए? माता ने पैदा किया। माँ ने ही हमें जन्म दिया। इन्हीं को तो पावर है।”

सीएम के इस बयान ने सभा का माहौल बदल दिया। जहां महिलाओं ने उनके बयान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पहले हम घर की चारदीवारी में कैद रहते थे, अब बाहर निकलकर प्रगति कर रहे हैं,” वहीं, मंच पर उनके साथ मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के हावभाव से असहजता झलक रही थी। डिप्टी सीएम ने बीच में ही कहा, “चलिए सर।” उनके साथ विजय कुमार चौधरी भी मंच पर मौजूद थे।

यह पहली बार नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार के बयानों ने चर्चा और बहस को जन्म दिया है। इससे पहले विधानसभा सत्र के दौरान एक कपल से जुड़े बयान पर भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उस समय बीजेपी ने उनके खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन और बयानबाजी की थी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार भी उनका बयान विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ सकता है। खासकर राजद की प्रतिक्रिया को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं।

नीतीश कुमार की यात्रा और योजनाएं
मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान 937 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की गई, जिनमें बुनियादी ढांचे का विस्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पुल निर्माण, जल आपूर्ति योजनाएं, और महिलाओं के लिए सशक्तिकरण परियोजनाएं शामिल थीं। नीतीश कुमार ने इस अवसर पर महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि सरकार उनके लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराकर बिहार को आत्मनिर्भर बना रही है।

यह दौरा मुख्यमंत्री की क्षेत्रीय विकास और सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हालांकि, उनके बयानों से उत्पन्न हलचल ने इस यात्रा को चर्चा का विषय बना दिया है। अब देखना यह है कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर उनकी इस यात्रा और बयान का प्रभाव क्या होगा।