अधिकारीयों की अनदेखी से विभाग में अनियमितता, कर्मचारी कंप्यूटर खेलते नजर आ रहे है गेम

 कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आबकारी विभाग कार्यव्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है, जी हां विभाग में ना तो कोई जिम्मेदार कर्मचारी है ना ही कोई अधिकारी विभाग के उपस्थित रहते है,जो एक-दों कर्मचारी उपस्थित रहते है वह भी  कंप्यूटर में आवश्यक कार्य करने का बजाय ताश गेम खेलने में मशगूल है।

बता दें जिले का आबकारी विभाग ना तो कोई जिम्मेदार कर्मचारी है ना ही कोई अधिकारी मिलते हैम,विभाग में पदस्थ अधिकांश अधिकारी कर्मचारी नदारत ही मिलते है  साथ ही अपने मनमर्जी के मालिक हो जाते है ।

आबकारी विभाग के अधिकारी सौरभ बक्शी भी महीने के अधिकांश दिनों में नदारद ही रहते है। यही बड़ी वजह है की आबकारी विभाग का टाइम टेबल तो बिगड़ा ही है साथ ही गिनती के उपस्थित कर्मचारी कंप्यूटर में आवश्यक कार्य करने का बजाय ताश गेम खेलने में मशगूल है। ऐसे में आम जनता के दिए गए टैक्स के पैसों से टाइम पास करने का वेतन ले रहे ऐसे कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही की जाती है यह देखने वाली बात होगी।