महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की

नई दिल्ली :- महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। बाद में दोनों नेता भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा से भी मिले।

महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल के विस्‍तार के बारे में चर्चा हुई। शिंदे और फडणवीस ने कल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री को शपथ दिलाई जा चुकी है और शेष मंत्रियों को अभी शपथ दिलाई जानी है। एकनाथ शिंदे सरकार ने सोमवार को 99 के मुकाबला 164 मतों से सदन का विश्‍वास प्राप्‍त किया था।