राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा, ई-संजीवनी ने एक करोड़ 20 लाख परामर्श पूरे किए

नई दिल्ली :- राष्‍ट्रीय टेली मेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने अब तक एक करोड 20 लाख चिकित्‍सीय परामर्श प्रदान किए हैं। सरकार की प्रमुख टेली मेडिसिन सेवा के रूप में लगातार आगे बढते हुए यह देश की सर्वाधिक लो‍कप्रिय और सबसे बडी ऑनलाइन चिकित्‍सीय सेवा ban gayi है। वर्तमान में लगभग 90 हजार रोगी इस सेवा से प्रतिदिन लाभांवित हो रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े परामर्श के लिए मरीज इस डिजिटल माध्यम का उपयोग करके दैनिक आधार पर डॉक्टरों और विशेषज्ञों से सलाह लेते हैं।

ई-संजीवनी, आयुष्‍मान भारत-स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केन्‍द्रों-ए.बी.एच.डब्‍ल्‍यू.सी. के माध्‍यम से संचालित होती है। यह सेवा उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक है जो घर बैठकर चिकित्‍सीय परामर्श लेना चाहते हैं। ए.बी.एच.डब्‍ल्‍यू.सी ने 67 लाख चिकित्‍सीय परामर्श पूरे किए हैं।

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत ई-संजीवनी सेवा कोविड के मरीजों के साथ-साथ गैर कोविड रोगियों को भी स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पहुंचा रही है।