पढ़ना लिखना अभियान’ के तहत प्रशिक्षण
गरियाबंद :- जिले में ‘‘पढ़ना लिखना अभियान‘‘ के तहत् 2020-21 में आठ हजार असाक्षरों का चिन्हांकन कर 800 स्वयंसेवी शिक्षक स्वयंसेवी भावना से निःशुल्क पढ़ायेगे।
इस अभियान में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषों को बुनियादी साक्षरता प्रदान की जायेगी। तीन विकासखण्डो एवं 04 नगरीय निकायों में साक्षरता कक्षा का संचालन स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा किया जाना है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रकांत वर्मा के नेतृत्व एवं जिला शिक्षा अधिकारी व सदस्य सचिव भोपाल ताण्डे के मार्गदर्शन में साक्षरता केन्द्र के पदाधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण गरियाबंद में किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी एल.आर. देवांगन ने बताया कि जिले में चिन्हांकित 800 स्वयंसेवी शिक्षक को सभी नगर पालिका अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्वक उपलब्ध स्त्रोत समूह, कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सेड्यूल के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा।
प्रशिक्षण सामग्री पठन-पाठन सामग्री अतिशीघ्र ब्लाकों एव नगरीय निकायों को वितरित की जावेगी। स्वयंसेवी शिक्षक एवं ग्राम प्रभारी को प्रशिक्षण उपरान्त विकासखण्ड/नगर पंचायत स्तर की समिति की बैठक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अमला के सहयोग से, कक्षा संचालन के पूर्व की तैयारी, कक्षा की साजसज्जा, असाक्षरों की बैठक लिए जाने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में चिन्हांकित ब्लाक एवं नगरीय निकायों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला रिसोर्स परसन, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।