CITY रायपुर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण टोटल लॉक डाउन September 19, 2020 anil pusadkar रायपुर रायपुर:- रायपुर जिला प्रशासन ने आज निर्णय लिया है कि 21 सितम्बर रात्रि 9 बजे से 28 सितम्बर तक टोटल लाक डाउन लगाया गया,अभी आदेश जारी नही हुआ है, शाम तक सम्भवतः जारी हो जाएगा, क्योकि रायपुर में कोरोना संक्रमण दिन- प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है।