जिले का रैहा टोला का वर्षों पुराना मार्ग बाधित, बना रहा है विवाद का कारण

रीवा | रीवा विधानसभा क्षेत्र के सगरा पंचायत के वार्ड 14 रैहा टोला के लगभग हजारों रहवासियों का आवागमन निजी भूमि होने के कारण वाधित कर दिया गया है जिससे लोग मार्ग खोले जाने के लिए दरदर भटक रहे हैं बताया जा रहा है कि सगरा निवासी हरिशंकर श्रीवास्तव की निजी भूमि है जिससे उनके द्वारा रास्ता रोका जा रहा है जबकि रकवा 1730/1 और 1731/1,2 में यह मार्ग दर्ज बताया जा रहा है

इसमें दोनो पक्ष अपना अपना दवाव बना रहे हैं बीते दिवस श्रीवास्तव परिवार का भांजा जो वर्तमान में इंदौर पुलिस में है उसके द्वारा हरिजन आदिवासी के मुहल्ले में दवाव बनाने का प्रयास भी किया गया जिसमें विवाद की स्तिथि भी निर्मित हो गई थी रौहा टोला के निवासियों का कहना है कि यह मार्ग उनके कई पुस्तो से चला आ रहा है जिसे अवरूद्ध किया जा रहा है और इसके अलावा कोई भी रास्ता नही है लगभग 500 मीटर भूमि निजी होने से सड़क निर्माण भी नही पूरा हो रहा है लोगों ने शासन प्रशासन से मार्ग खोले जाने की मांग की जा रही है |