ग्लोबल हैण्ड वाॅश डे पर स्वच्छाग्राहियों ने लोगों को किया जागरूक
गरियाबंद 15 अक्टूबर 2020/ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छाग्रहियों महिलाओं द्वारा ग्लोबल हैण्ड वाॅश डे दिवस पर हाथों को कैसे साफ पानी और साबुन से धोया जाना है सिखाया गया, उन महिलाओं ने अपने-अपने ग्राम पंचायतों में हाथ धुलाई का डेमो देकर लोगों को बीमारियों से बचने के हुनर सिखाया। जहाॅ पूरा देश कोरोना का दंश झेल रहा है ऐसे में लोगों के बीच इस प्रकार का जागरूकता अभियान अपने आप में काफी मायने रखता है। जिले की स्वच्छाग्राही महिलाएं इस अभियान को एक गाने में पिरोकर लोगों को हाथ तथा अपने आप को स्वच्छ रखने का हुनर सिखा रही है। ‘‘ सबसे पहले होता है हाथ गीला, फिर हाथ पे नाचे साबुन रंगीला, हाथ से होता हाथ का साथ, फिर जूम के आगे पीछे खेले हाथ, खेलो तब उंगलियों में घुसकर, फिर चलाओ नाखून का चकर, हाथ करे फिर पानी से छम-छम, क्योंकि साफ हाथ में है दम ‘‘ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला सलाहकार ने बताया कि हाथ धुलाई जागरूकता कार्यक्रम गरियाबंद जिले के सभी विकासखण्ड़ों में स्वच्छाग्राहियों के द्वारा लोगों को कोरोना से लड़ने एवं बचने के लिए चलाया जा रहा है ताकि लोग इस कोरोना काल में सुरक्षित रहे।