संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप: उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी

 नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद से जुड़े विवाद में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। विवाद मस्जिद के पास स्थित एक निजी कुएं की खुदाई को लेकर है, जिसे सार्वजनिक “हरि मंदिर” घोषित करने पर आपत्ति जताई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को फिलहाल कोई कार्रवाई न करने और यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है, साथ ही कहा कि यदि कुएं का उपयोग मस्जिद के बाहर से हो रहा है, तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।