श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोताबया राजपक्ष सुरक्षा के मद्देनजर अज्ञात स्‍थान पर चले गए हैं

नई दिल्ली :- श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोताबया राजपक्ष आज अपने आवास  प्रदर्शनकारियों द्वारा घेर लिए जाने और आवास के भीतर घुस जाने के कारण वहां से अज्ञात स्‍थान पर चले गए हैं।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि इस सप्‍ताह के अंत में निर्धारित रैली से पहले राष्‍ट्रपति गोताबया राजपक्ष की सुरक्षा के मद्देनजर उन्‍हें सरकारी निवास से कहीं और भेज दिया गया है। हजारों प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़पें हुईं और उन्‍होंने कोलंबो में राष्‍ट्रपति के सरकारी आवास में घुसने के लिए बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया।

अस्‍पताल के सूत्रों के अनुसार, दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 21 लोग जारी विरोध प्रदर्शन में घायल हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।